होमबड़ी खबरShare Market: घरेलू शेयर बाजार ने...

Share Market: घरेलू शेयर बाजार ने रचा नया इतिहास, रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, पहली बार 84 हजार के पार

Share Market: शेयर बाजार शुकवार को सप्ताह के अंतिम दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स शुक्रवार को 84 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी ने भी अपने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर भारत के शेयर मार्केट पर शुक्रवार को देखने को मिला और नया रिकार्ड बन गया.

दरअसल, अमेरिकी फेजरल रिजर्व द्वारा चार साल से अधिक समय के बाद अपनी ब्याज दरों में कटौती की है. इसका असर भारत के शेयर मार्केट पर शुक्रवार को खुलते ही नजर आने लगा. दोपहर 12 बजे से पहले ही सेंसेक्स 975.1 बढ़कर 84,159.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी ने भी नए स्तर को छू दिया है. निफ्टी में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक 271.1 अंक की उछाल देखने को मिली. जिसके बाद निफ्टी 25,686.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में गिरवाट दर्ज की गई.

इन कंपनियों के शेयर में उछाल

जबकि सेंसेक्स में लिस्ट 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, नेस्ले, भारती एयरटेल और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफा देखने को मिला है. जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट भी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

iPhone 16: आईफोन खरीदने के लिए लंबी लाइनें, कस्टर बोले- ’21 घंटों से कतार में खड़ा हूं, कल सुबह 11 बजे से यहां हूं’

अमेरिका के अलावा एशियाई शेयर मार्केट की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में दिखा. हालांकि चीन का शंघाई कम्पोजिट शुक्रवार को रेड में दिखा. गौरतलब है कि भारत में पहली बार सेंसेक्स 84,000 के स्तर के ऊपर गया है.

सेंसेक्स में 30 में से 27 शेयरों शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले हैं. वहीं एशिया के ज्यादातर बाजार भी बढ़त के साथ खुले हैं. बता दें कि इससे पहले अमेरिकी शेयर मार्केट भी गुरुवार को ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी