होमखेल/खिलाड़ीShikhar Dhawan: शिखर धवन ने किया...

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने किया क्रिकेट से सन्यास का ऐलान, Video शेयर कर कहा- ‘अब केवल यादें ही नजर आती हैं’

Shikhar Dhawan: भारत क्रिकेट टीम के ओपर बैट्समैन शिखर धवन ने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसका ऐलान उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए किया है. उन्होंने अपने इस भावुक वीडियो संदेश में बीसीसीआई, डीडीसीए, क्रिकेट फैंस और अपने परिवार के साथ बचपन के कोच का भी धन्यवाद किया है.

शिखर धवन ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी को नमस्कार आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया नजर आती है. मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने और वो हुआ भी. इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्र गुजार हूं.

आप सबका प्यार मिला- शिखर

भारत के पूर्व ओपर बैट्समैन ने कहा, ‘सबसे पहले मेरी फैमली, मेरे बचपन के कोच जिनके नेतृत्व में मैंने क्रिकेट सीखी है. वो टीम जिसके साथ मैं सालों खेला और मुझे एक परिवार मिला साथ ही एक आप सबका प्यार मिला. कहते हैं न कि कामयाबी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी वैसे ही करने जा रहा हूं.’


Sonia Gandhi: सोनिया गांधी को गिफ्ट में मिला था पालतू कुत्ता ‘नूरी’, हुआ था विवाद, यहां पढ़े पूरी कहानी

उन्होंने अपने भावुक संदेश में कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करता हूं. अब जब मैं क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सुकून है कि अपने देश के लिए बहुत खेला हूं. मैं बीसीसीआई और डीडीसीए का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे मौका दिया और मैं अपने फैंस का भी जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया.’

कई खास तस्वीरें की साझा

पूर्व ओपर बैट्समैन ने कहा, ‘मैं खुद से इतना ही कहता हूं कि तू इस बात से दूखी मत हो कि तू अपने देश फिर नहीं खेलेगा. तू इस बात की खुशी अपने पास रख कि अपने देश के लिए खेला. ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.’ इस वीडियो संदेश के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की कुछ खास तस्वीरें भी साझा की हैं.

बता दें कि अब शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे. यह पूर्व ओपनर बैट्समैन भारत के चैंपियन ट्राफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुका है. तब टीम ने एमएस धोनी के नेतृत्व में इंग्लैंड में यह ट्राफी जीती थी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी