होमबॉलीवुडShyam Benegal Passes Away: दो दिन...

Shyam Benegal Passes Away: दो दिन कोमा में रहने के बाद श्याम बेनेगल का निधन, कई सालों से किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

Shyam Benegal Passes Away: फेमस फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. बेनेगल की बेटी पिया ने उनके निधन की जानकारी साझा की है. श्याम बेनेगल ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता का निधन मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में हुआ है. उनके पिता पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे.

बेनेगल को 1970 और 1980 के दशक में ‘अंकुर’, ‘निशांत’ और ‘मंथन’ जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय फिल्म में समानांतर सिनेमा की शुरूआत करने का श्रेय दिया जाता है. पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता का निधन शाम 6 बजकर 38 मिनट पर वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया. वह कई सालों से किडनी रोग से पीड़ित थे. जबकि वॉकहार्ट अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी में बताया कि बेनेगल आईसीयू में भर्ती थे.

कई मुद्दों पर बनाई फिल्में

अपने जन्मदिवस के अवसर पर बेनेगल ने बताया था कि उन्हें डायलिसिस के लिए अक्सर अस्पताल जाना पड़ता है. उन्होंने अपने शानदार करियर में कई मुद्दों पर फिल्में बनाई है. इसके अलावा टेलीविजन सीरीयल बनाए. इसके अलावा भारत एक खोज और संविधान शामिल हैं. उन्होंने बीते 14 दिसंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और बेटी हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी ने उनके निधन पर दुख जताया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने समानांतर सिनेमा को सबसे आगे लाया. प्रीति अदाणी ने लिखा कि श्याम बेनेगल का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी