BBTV :सो कॉल्ड शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पिछले 2 साल में 250 से ज्यादा रेड मारी.वो इस घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं.अभी तक किसी भी रेड में एक पैसा भी नहीं मिला.मनीष जी, संजय सिंह जी, सत्येन्द्र जैन के यहां रेड में एक पैसा भी नहीं मिला.हमारे यहां सिर्फ 73 हजार रुपये मिले.घोटाले का पैसा आखिर है कहां, अरविंद जी ने कहा कि वो इसका खुलासा 28 मार्च को अदालत के सामने करेंगे.सारे देश को सच-सच बताएंगे.उसका सबूत भी देंगे |
करीब तीन साल से शराब घोटाले पर जारी सियासी जंग 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हर रोज नया मोड़ ले रही है.ईडी की जांच में शराब घोटाले के किंगपिन करार दिए गए केजरीवाल को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं.लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी कुर्सी ना छोड़ने की जिद पर अड़े केजरीवाल के महिमा मंडन में पूरी आम आदमी पार्टी जुटी है.कभी केजरीवाल की तुलना बड़े क्रांतिकारियों से की जा रही है, तो कभी ईडी की कस्टडी में करोड़ों की हेराफेरी के सवालों का सामना कर रहे केजरीवाल को दिल्ली वासियों की चिंता सता रही है
.लेकिन शराब घोटाले की चिंगारी उठने से गिरफ्तारी तक.तमाम गवाहों और सबूतों को धता बताते हुए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी खुद के पाक साफ होने का दावा कर रही है.केजरीवाल से जहां ईडी की पूछताछ जारी है, वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अगले 24 घंटे में शराब घोटाले की पोल खोलने का सनसनीखेज दावा कर दिया है।