Tirupati Balaji Temple: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दल कार्रवाई की मांग करते हुए इसकी आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा है कि इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीबीआई जांच होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, “मैं इस मामले में दो बातें कहना चाहूंगा. पहली, इसकी CBI जांच होनी चाहिए. मैं 2 साल पहले वहां गया था, इस सरकार ने श्रीजा से घी नहीं खरीदा, जो दुनिया की सबसे बड़ी महिला स्वामित्व वाली संस्था है. इसकी CBI जांच होनी चाहिए.”
सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘ दूसरी, यह हिंदू धर्म के खिलाफ घोर अत्याचार है, सिर्फ मिलावट के लिए नहीं बल्कि इसके लिए अपराधी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए क्योंकि जिस सरकार ने ऐसा किया वह एक विशेष समुदाय की थी.’ इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है.
मुझे रिपोर्ट भेजें- JP नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, ‘जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें. मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी, कानून और हमारे FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.’ वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “अगर ऐसी बात है तो तहकीकात करनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए.”
बता दें कि तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में मछली के तेल और घी में जनवारों की चर्बी के उपयोग किए जाने की बात सामने आई है. यह दावा एक रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है, जो प्रसाद के सैंपल टेस्ट के बाद सामने आई है.