Top 10 Most expensive Houses in World: दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे घर, लिस्ट में मुकेश अंबानी का एंटिला भी, इन्हें मिली जगह

Top 10 Most expensive Houses in World: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास उसका एक घर हो. जब आधुनिक युग की बात करते हैं और विलासिता के इस दौर में घरों की बात आती है तो खर्च की हर सीमा पार हो जाती है. फिर यहीं से दुनिया के सबसे महंगे घरों का जिक्र शुरू हो जाता है.

अगर दुनिया के सबसे महंगे घर की बात करें तो लंदन का रॉयल रेसिडेंसी यानी बकिंघम पैलेस सबसे ऊपर है. इसकी कीमत करीब 4.9 बिलियन डॉलर है. अगर भारतीय रुपये में बात करें तो इसकी कीमत 4,07,680 करोड़ है. इसका निर्माण साल 1705 में हुआ था. इसके बाद मुंबई के एंटीलिया का नंबर आता है जो भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर है.

भारतीय उद्योगपति के घर की कीमत

मुकेश अंबानी के घर की कीमत करीब दो बिलियन डॉलर है. यानी अगर बकिंघम पैलेस की कीमत एंटीलिया के मुकाबले ढाई गुना है. भारतीय रुपये में उनके घर की कीमत 16,640 करोड़ है. इसका निर्माण 2006 से 2010 के बीच हुआ था. लिस्ट में तीसरे नंबर पर फ्रांस के फ्रेंच रिविएरा में बना विला लियोपोल्डा है.

फ्रेंच रिविएरा के विलफ्रेंच सुर मेर में बने इस घर की कीमत 750 मिलियन डॉलर है. इस घर की कीमत भारतीय रुपये में 6,240 करोड़ है. इसका निर्माण साल 1929 से 1931 के बीच हुआ था. इसके बाद चौथे नंबर पर विला ले सेद्रे है, जो फ्रेंच रिविएरा में ही बना हुआ है. इसे साल 1830 में बनवाया गया था.

टॉप 5 में तीन फ्रांस में

किंग लियोपोल्ड सेकंड द्वारा खरीदे गए इस घर की कीमत 450 मिलियन डॉलर यानी 3,744 करोड़ रुपये है. इसके बाद पांचवें नंबर पर ले पाले बुल्स हैं, ये घर भी फ्रांस में ही है. फ्रांस में कांस के पास बबल पैलेस के नाम से जाना जाने वाला यह घर साल 1975 से 1989 के बीच बनकर तैयारी हुआ था.

Maharashtra Assembly Election 2024: कम नहीं हो रही कांग्रेस और उद्धव गुट के बीच तकरार, शरद पवार बने ‘रेफरी’, जानें क्या हुई बात

मोनाको का ओडियन टावर पेंटहाउस लिस्ट में छठवें नंबर पर है. साल 2009 से 2015 के बीच बने इस घर की कीमत 330 मिलियन डॉलर यानी 2745.6 करोड़ रुपये है. वहीं सातवें नंबर पर यूएसए के न्यूयॉर्क में बने फोर फेयरफील्ड पॉन्ड का नंबर आता है. साल 2003 में बने इस घर की कीमत 250 मिलियन डॉलर यानी 2,080 करोड़ रुपये है.

ये भी हैं लिस्ट में शामिल

इसके बाद क्रम से आठवें, नौवें और दसवें पर 18-19 केनसिंगटन गार्डेंस, बेयोंसे एंड जे जी और द एलिसन एस्टेट हैं. लंदन में स्थित 18-19 केनसिंगटन गार्डेंस की कीमत 222 मिलियन डॉलर यानी करीब 1847.04 करोड़ रुपये है जो साल 1847 में बना था. इसके अलावा बेयोंसे एंड जे जी की कीमत 200 मिलियन डॉलर यानी 1664 करोड़ रुपये हैं.

यूएसए के कैलिफोर्निया में स्थित द एलिसन एस्टेट इमारत की कीमत 200 मिलियन डॉलर यानी 1664 करोड़ रुपये है. इसका निर्माण साल 2004 में हुआ था. ऐसे में देखा जाए तो नंबर दो पर भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर इस लिस्ट में आता है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी