UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुका है. मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पथराव हुआ और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुए हैं. लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने यहां हुई घटना के बाद अब एक्शन लेते हुए 28 नाजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. उपचुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव में थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
इस मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ करीब 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के समर्थकों में झड़प हो गई थी.
अखिलेश यादव ने वीडियो किया शेयर
इस झड़प के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया और फिर पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस का कहना है कि ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा का भीड़ को शांत कराने के लिए पिस्टल दिखाई गई थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पुलिसकर्मी लोगों को पिस्टल दिखाकर डरा और धमका रहा है. जबकि महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने बूथ तक जाने नहीं दिया, इसके बाद विवाद हुआ है.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों के कार्रवाई करने की तैयारी है.