होमराज्यUP News: कानपुर में 2 साल...

UP News: कानपुर में 2 साल से बंद मदरसे से मानव कंकाल बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, DNA रखा जाएगा सुरक्षित

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जाजमऊ इलाके में एक बंद पड़े मदरसे से बुधवार को बुरी तरह क्षत विक्षत मानव कंकाल बरामद किया गया. बरामद हुए मानव कंकाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं इस मामले में पुलिस को जांच आदेश दे दिए गए हैं.

अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने कहा इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को जांच का आदेश दिया गया है. पहले लिंग का पता लगाया जाएगा. लिंग का पता लगाने के लिए डीएनए जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. हड्ड़ियों समेत पूरे कंकाल का एक डिटेल वैज्ञानिक अध्ययन किया जाए.

उन्होंने बताया किइसके जरिए उनकी मौत के कारण और उसकी मौत कब हुई है इसका पता चल सकेंगा. हालांकि कंकाल पुराना लगता है क्योंकि मदरसा पिछले कई सालों से बंद पड़ा है. बंद पड़े मदरसे में मिले कंकाल पर कानपुर के ADCP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह मदरसा लगभग 2 साल पहले बंद हो गया था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा- ADCP

ADCP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें इसमें कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. DNA सुरक्षित रखा जाएगा. पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी. वहीं मदरसा के मालिक को एक दूसरे व्यक्ति द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.

Sambhal Violence: संभल एसपी बोले- ‘पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला, 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई, 27 जेल भेजे गए’

अधिकारियों के अनुसार, मदरसे के मालिक हमजा को उसके रिश्ते के भाई ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मदरसे में लगा ताला तोड़ा गया. ताला तोड़ने के बाद वहां मानव कंकाल बरामद किया गया. लोग इस कंकाल को देखकर भौंचक्का रह गए. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी