US Presidential Election Results 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि अभी तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं. लेकिन कमला हैरिस शुरूआत में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नजर आ रही हैं.
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अभी 230 इलेक्टोरल कॉलेज पर आगे चल रहे हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस अभी 210 इलेक्टोरल कॉलेज पर आगे चल रही हैं. किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज पर जीत दर्ज करनी होगी.
अगर डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो 24 राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद 5 राज्यों में आगे चल रहे हैं. जबकि उनके खिलाफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस 17 राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद 3 राज्यों में आगे चल रही है. हालांकि शुरूआती गनती में कमला हैरिस काफी पीछे चल रही थीं. बाद में उन्होंने वापसी की और अब दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.
किस राज्य में कौन जीता
अभी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और करीब 40 फीसदी वोटों की गिनती अभी बाकी है. हालांकि एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती जारी हैं. हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं.
कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया और वर्जीनिया कोलोराडो में चुनाव जीत दर्ज की है. डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह में जीत दर्ज की है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन ने जीत दर्ज की है. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और अमेरिका में 50 राज्य हैं. देर शाम तक राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती पूरी होने की संभावना है.