होमबुलंद भारत स्पेशलVikash Yadav: कौन हैं विकास यादव,...

Vikash Yadav: कौन हैं विकास यादव, किसकी हत्या की साजिश के लगे आरोप, निखिल गुप्ता से क्या है कनेक्शन?

Vikash Yadav: 17 अक्तूबर को भारतीय नागरिक विकास यादव पर हत्या और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ. अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने इसकी घोषणा की. ये पूरा मामला 2023 में अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के हत्या की नाकाम साजिश से जुड़ा हुआ है, जो अमेरिकी नागरिक भी है. अमेरिका का दावा है कि पन्नू की हत्या की साजिश में विकास यादव की भूमिका थी.

एक ओर अमेरिका का दावा है कि ये भारत सरकार का कर्मचारी है लेकिन दूसरी ओर भारत ने इन दावों को गलत बता दिया है और कहा है कि वह भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है. जबकि दूसरी ओर इसी मामले में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पहले ही अमेरिका के हिरासत में है. इन दोनों पर अमेरिका ने भाड़े पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

रॉ के लिए काम करने का दावा

विकास यादव भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में काम कर चुके हैं. एक वक्त वह रॉ के लिए काम करते थे. उन्होंने खुद को वरिष्ठ फील्ड ऑफिसर थे, जिनका काम ‘सुरक्षा और खुफिया प्रबंधन’ से जुड़ी जिम्मेदारियों से होता है. इतना ही नहीं अमेरिका का दावा है कि वह सीआरपीएफ में भी काम किया है, जो भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है.

अगर अमेरिका का दावा है कि विकास काउंटर इंटेलिजेंस, बैटल-क्राफ्ट, हथियार और पैराट्रूपर ट्रेनिंग मिली है. दावों के अनुसार, आरोप है कि पेशे से वकील पन्नू पंजाब का नागरिक है और उसकी हत्या की साजिश रची गई थी. पन्नू ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़ा हुआ है जिसे ‘भारत आतंकवादी’ संगठन मानता है. हालांकि अमेरिका पन्नू की हत्या की साजिश में विकास भी भूमिका का दावा लगातार कर रहा है.

भारत का आरोपों पर जवाब

इस पूरी मामले में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि अमेरिका जिस व्यक्ति को भारत का कर्मचारी बता रहा है वह भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है. मैंने इसकी पुष्टि की है कि वह भारत सरकार के ढांचे का हिस्सा नहीं है. वह कोई कर्मचारी भी नहीं है. मेरे पास इस वक्त आपके साथ साझा करने के लिए कुछ भी मौजूद नहीं है. अमेरिका की हर जांच में हम सहयोगी करेंगे.

Bomb Threats: पूरे सप्ताह में 80 से ज्यादा फ्लाइट्स को बनाया निशाना, एक दिन में 30 से अधिक को मिली बम से उड़ाने की धमकी

अमेरिका का दावा है कि निखील गुप्ता भारतीय नागरिक हैं और विकास के सहयोगी हैं. इसी पन्नू केस में निखिल पर भी आरोप लगे हुए हैं और उन्हें जून 2023 में चेक गणराज्य से गिरफ्तार किया गया था. बाद में निखिल को अमेरिका को सौंप दिया गया था. अमेरिका के दावे के अनुसार, विकास के पन्नू की हत्या की साजिश के लिए निखिल को भर्ती किया गया था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी