VIP Security Levels: मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या से करीब 15 दिन पहले उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. तब उनकी जान को खतरा बताया गया था जिसके बाद सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया था. लेकिन बीते 12 अक्टूबर को उन्हें गोली मारी गई और उसके बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
इस हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा में भी नहीं बचा पा रही है. लेकिन अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी तक उन्हें राज्य सरकार के ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिल रही थी जबकि उसके साथ उनकी पर्सनल सुरक्षा भी रहती थी.
क्या-क्या है अंतर
लेकिन भारत में सुरक्षा की बात करें तो एक्स, वाई और जेड के अलावा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप दी जाती है. SPG भारत में सबसे हाईलेवल की सुरक्षा होती है जो केवल प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को दी जाती है. इसके बाद जेड और जेड प्लास सुरक्षा की व्यवस्था होती है. ये सुरक्षा व्यवस्था भारत में कुछ प्रमुख नेताओं, बिजनेस मैन और वीआईपी लोगों को मुहैया कराई जाती है.
जेड और जेड प्लास सुरक्षा ऐसे लोगों को दी जाती है जिनकी जान को खतरा होता है. जेड-प्लस सुरक्षा की जरूरत पड़ने पर CRPF और NSG समेत कुल 55 सुरक्षाकर्मियों द्वारा 24 घंटे सुरक्षा दी जाती है. इस सुरक्षा में बुलेट प्रूफ गाड़ी भी शामिल होती है. जबकि जेड कैटेगरी की सुरक्षा में केवल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं. जेड-प्लस सुरक्षा वर्तमान में केवल तीन लोगों के पास है.
किसके पास कौन की सुरक्षा?
जेड-प्लस सुरक्षा मौजूदा समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास है. वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बाबा रामदेव और आमिर खान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है. वहीं वाई कैटेगरी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, इसमें दो पर्सनल सुरक्षाकर्मी भी शामिल होते हैं जबकि अन्य सशस्त्र सुरक्षाकर्मी होते हैं.
हालांकि इसमें सुरक्षाकर्मियों की सही संख्या व्यक्ति की सुरक्षा और खतरे तो देखते हुए तय की जाती है. वर्तमान में बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास वाई कैटेगरी की सुरक्षा है. इस कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं. इन 8 सुरक्षाकर्मियों में से दो कमांडो और अन्य पुलिसकर्मी होते हैं. जबकि एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में केवल दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं.
एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में कोई कमांडो तैनात नहीं होता है जबकि एक आर्मी का पुलिस अफसर तैनात होता है. वर्तमान में कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के पास एक्स कैटेगरी की सुरक्षा है.