होमबड़ी खबरWeather Update: ऑरेंज अलर्ट जारी, ठंड...

Weather Update: ऑरेंज अलर्ट जारी, ठंड बढ़ी, तापमान में गिरावट, दिल्ली में विजिबिलिटी काफी कम, देर से चल रही ट्रेन

Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में भी रविवार को अचानक मौसम बदल गया. यहां ठंडी हवाएं चली और कोहरा भी देखा गया. वहीं मौसम विभाग के ओर से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कई राज्य में रविवार को बीते कुछ दिनों से मुकाबले ज्यादा ठंड का अहसास हुआ है. तापमान में भी दो से पांच डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों से लिए शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. चेतावनी जारी होने के बाद अब सोमवार को इसा असर दिख रहा है.

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के ओर घना कोहरा छाए रहने और सोमवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अनुमान जताया गया है. भारत मौसम विभाग ने बताया, “सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.” अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसका असर भी दिखने लगा है. ट्रेन देर से चल रही हैं और विजिबिलिटी बिलकुल कम है. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने भी लोगों से अनुरोध किया है.

यात्रियों से किया अनुरोध

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने कहा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है. सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.’ अगले आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

Baba Siddique Murder: पहले सलमान खान को मारने की थी तैयारी! फेल हुआ प्लान तो 10 दिन बाद ऐसे बनी बाबा सिद्दीकी के हत्या की प्लानिंग

दूसरी ओर कश्मीर में शनिवार को ही मौसम की पहली बर्फबारी हुई और मैदानी हिस्सों में बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि हिमपात सुबह शुरु हुआ और रुक-रुक कर हो रहा है, जिससे वहां एक इंच तक बर्फ की चादर बिछ गयी है. श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी