BBTV :मुंबई में मशहूर कॉमेडियन और बिग बॉस और लॉकअप जैसे रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारूकी पुलिस हिरासत में पहुंच गए थे.जी हां दोस्तों आपने सही सुना मुनव्वर फारुखी के एक कदम ने उन्हें पुलिस हिरासत में पहुंचा दिया था.इसकी वजह है वो हुक्का पार्लर जहां पुलिस की रेड पड़ी तो मुन्नवर भी पाए गए. दरअसल पुलिस ने मुंबई के फोर्ट इलाके में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा था.इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा था, जिसमें मुनव्वर फारूकी भी शामिल था.
पुलिस हिरासत में कैसे पहुंचा मुनव्वर ?
हुक्का बार में छापेमारी के मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया.उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.हालांकि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया.फोर्ट में जिस हुक्का पार्लर में पुलिस की छापेमारी हुई उनमें पकड़े गए लोगों में वो शामिल थे.पुलिस को मिली ने गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की थी…अधिकारियों ने हर्बल की आड़ में तंबाकू आधारित हुक्का पीने का संदेह में मुनव्वर फारुकी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था.
आपको बता दें दोस्तों हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस सीजन 17 जीता है.इस शो को जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में और ज्यादा इजाफा देखने को मिला है.स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को देशभर के लोग पसंद करते हैं.उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
मुनव्वर ने ‘लॉक अप’ में अपनी बातों से कंगना और फैंस का दिल जीत लिया था.वो इस शो के विनर रहे, जिसके बाद उन्हें कई और शो के भी ऑफर आने लगे.मुनव्वर म्युजिक वीडियोज के लिए गाते हैं और उन्हें फीचर करते भी दिखाई देते हैं.
आपको बता दें दोस्तों कि मुनव्वर का नाम पहली बार तब चर्चा में आया, जब उन्होंने कथित तौर पर भगवान राम और माता सीता के नाम पर अभद्र टिप्पणी की थी… यही नहीं, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर भी मजाक किया था.मुनव्वर को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फारुकी को रिहा कर दिया था.मगर जेल से छूटने के बाद मुनव्वर के 12 शो कैंसिल हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक मुनव्वर का बचपन बहुत अमीरी में तो क्या, एक ठीकठाक मिडिल क्लास फैमिली में तक नहीं बीता था.वो बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे.उनकी मां और दादी समोसे बनाया करती थीं, जिसे वह बेचने जाते थे.उनकी मां को बहन की शादी के लिए जिम्मेदार माना जाता था.उन पर 3,500 का कर्ज था ऐसे कई कारण थे, जिसकी वजह से उनकी मां ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी.
मुनव्वर ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था कि छठे स्टैंडर्ड के बाद पढ़ाई करना मुश्किल हो गया था क्योंकि पैसे नहीं थे.उन्होंने एक गिफ्ट शॉप पर काम किया, जिसके लिए उन्हें 800 रुपये हर महीने मिलते थे.बाद में 1800 मिलने लगे.लेकिन फिलहाल मुन्नवर अब बड़ी मुश्किल में फंसे दिखाई दे रहे हैं.अब देखना होगा कि आगे क्या होता है….