होमखेल/खिलाड़ीWomen's T-20 World Cup 2024: टीम...

Women’s T-20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के रास्ते बंद! जानें ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद क्या हैं विकल्प?

Women’s T-20 World Cup 2024: आठ सालों से टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. अब एक बार फिर से टीम इंडिया दूसरी टीमों के भरोसे हो गई है. शाहजहां में रविवार को टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में कुल 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 142 रन बना सकी. हालांकि टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 57 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरी ओर से उन्हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला है.

अब इस हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट वेटिंग में आ गया है. हरमनप्रीत कौर का कप्तान के तौर पर यह चौथा वर्ल्ड कप है. लेकिन बीते तीन वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस बार टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से मिला हार के बाद सेमीफाइल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगते नजर आ रहा है.

कैसे होगी इंडिया की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की हार के बाद अब सेमीफाइनल की उम्मीदें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी हुई हैं. धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होने वाला है. इस मैच में अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में चली जाएगी. लेकिन पाकिस्तान के हारते ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

Haryana Politics: अमित शाह के सामने चुना जाएगा विधायक दल का नेता, केंद्रीय मंत्री पर दबाव की राजनीति का आरोप, ये आदेश जारी

टीम इंडिया के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए भी यह मैच करो या मरो वाला होने जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड अगर जीतता है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम हारती है तो टीम इंडिया की एंट्री तय हो जाएगी. बता दें कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने की संभावना न के बराबर है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी