Women’s T-20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने मंगलवार को महिला टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही टीम ने खराब नेट रनरेट से उबरने की पूरी कोशिश की. कप्तान हरमप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इस जीत के लिए अपनी पूरी जी-जान झोंक दिया. दोनों ने बेहतरीन बैटिंग की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
हरमप्रीत और मंधाना के बाद टीम के गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला और श्रीलंका की टीम को 90 रनों के स्कोर पर समेट दिया. दरअसल, टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद माना जा रहा था कि टीम के लिए वर्ल्ड कप में आगे का सफर काफी मुश्किल वाला होगा क्योंकि टीम का नेट रनरेट काफी खराब था.
लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की जीत ने टीम के लिए वर्ल्ड कप में आगे का रास्ता बना दिया है. इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों का पहाड़ का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए स्मृति ने 38 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. जबकि हरमनप्रीत ने 27 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए.
गेंदबाजी ने भी किया काम
इसके बाद गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को केवल 90 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया. टीम ने पावर प्ले में ही श्रीलंका के टॉप अर्डर को बिखेर दिया था. गेंदबाजी की बात करें तो टीम के लिए अरुंधति रेड्डी और आशा सोभना ने 3-3 विकेट लिए हैं. जबकि रेणुका ठाकुर ने दो विकेट लिए. आशा और अरुंधति ने बीच के ओवर्स में विरोधी टीम को समेट दिया.
Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन पर गौतम अडानी बोले- ‘भारत ने एक दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया’
अब इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल के सफर की उम्मीदें जिंदा हैं. टीम अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है और अंतिम मैच उसके के खिलाफ खेलना है. हालांकि अभी भी ग्रुप की अन्य टीमों के अपेक्षा टीम इंडिया का नेट रनरेट बहुत बेहतर नहीं है. लेकिन अब टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद नेट रनरेट के मामले में भी दूसरे नंबर पर है.