Women’s T20 World Cup 2024: अब एक बार फिर से टी-20 क्रिकेट का मजा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है. महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत गुरुवार से हो रही है. इस बार का वर्ल्ड कप दुबई में हो रहा है. हालांकि बीते तीन वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम रखने वाली ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा एक बार फिर भारी है. लेकिन इस बार टीम इंडिया समेत कई और देशों से उसे कड़ी चुनौती मिल रही है.
अगर बीते 8 टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो छह बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. जबकि एक बार इंग्लैंड और एक बार वेस्ट इंडीज ने भी जीत दर्ज की है. लेकिन अभी तक टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया को फिर से बड़ा दावेदार माना जा रहा है लेकिन टीम इंडिया की कड़ी चुनौती उसे मिलने वाली है.
टीम इंडिया ने बीते दोनों अभ्यास मैच में विरोधियों को आसानी से हराकर अपने मैसेज भी दे दिया है. 2020 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार टीम काफी अनुभवी है. दुबई और शाहजहां में वर्ल्ड कप के मैच होने वाले हैं इस वजह से भी टीम इंडिया की दावेदारी मानी जा रही है.
किससे कब है मैच
यहां की पिचें स्पिनर्स को काफी मदद करती हैं और टीम इंडिया के पास दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स हैं. टीम ने बीते सालों में ऑस्ट्रेलिया को काफी परेशान भी किया है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के अभियान का आगाज शुक्रवार को होगा. जब टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया से साथ ग्रुप में कुल पांच टीमें हैं.
Haryana Assembly Election 2024: अभय सिंह चौटाला की राह आसान नहीं! नए समीकरण में कांग्रेस ने बदला गेम
यहां न्यूजीलैंड के बाद टीम का मुकाबला छह अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. इसके बाद नौ अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. 2018 से टीम की कप्तान हरमनप्रीत के लिए भी यह वर्ल्ड कप काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह 2018 से ही टीम की कप्तान हैं लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीता पाई हैं.