Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब टीम के लिए सेमीफाइनल का सफर मुश्किल होता नजर आ रहा है. साल 2020 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के लिए आगे की राह अब आसान नहीं दिख रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में टीम इंडिया को मिली हार ने गणित खराब कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज कर अपने ट्रैक पर लौटने का संदेश दे दिया है लेकिन इसके बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने की कोई गारंटी नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की नेट रनरेट है.
नेट रनरेट एक वजह
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया का नेट रनरेट -1.217 है, जो पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.555 से भी कम है. इस वजह से टीम अभी एक मैच में हार और एक जीत के साथ ग्रुप में सबसे अंतिम यानी चौथे नंबर पर है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ भले ही जीत दर्ज की हो लेकिन पुरानी गलतियों में कोई सुधार नहीं दिखा.
टीम इंडिया की फिल्डिंग और फ्लाप बल्लेबाजी टीम के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है. दुबई में हो रहे इस वर्ल्ड कप के मैच के लिए सभी पिच धीमी है, इस वजह से यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल है. वहीं टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं. खास तौर पर टॉप ऑर्डर अभी तक अच्छी शुरूआत देने में अभी तक नाकाम दिखा है.
बेहद बेचीदा बन गई राह
जबकि टीम की फिल्डिंग बहुत ही खराब रही है. फिल्डिंग के दौरान दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के स्टार्स ने कई कैच ड्राप किए हैं. एक वक्त तो पाकिस्तान के खिलाफ भी खराब फिल्डिंग ने टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी. लेकिन हरमनप्रीत कौर ने लाज बचा ली. इसके बाद भी टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद ही बेचीदा होते हुए नजर आ रही है.
अभी अगले दो मैचों में टीम इंडिया का मुकाबला छह बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया और एशिया की चैंपियन श्रीलंका से होने वाला है. पिछले एशिया कम में श्रीलंका ने भारत को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की थी. हालांकि श्रीलंका अब वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है और टीम इंडिया का अगला मैच श्रीलंका से ही होने वाला है.