होमबुलंद भारत स्पेशलYouth Unemployment Rate in India: भारत...

Youth Unemployment Rate in India: भारत के किस राज्य के युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार, जहां ज्यादा शिक्षित लोग वहां ज्यादा है बेरोजगारी, देखें आंकड़े

Youth Unemployment Rate in India: भारत में बीते कुछ सालों से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. मौजूदा सरकार भी अपनी इसी मुद्दे पर घिरी हुई है. विपक्ष लगातार बेरोजगारी बढ़ने का दावा कर केंद्र की मोदी सरकार पर तमाम आरोप लगा रहा है. लेकिन अगर नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की रिपोर्ट को आधार माने तो देश में बेरोजगारी दर 10.2% है. यह बेरोजगारी दर महिलाओं में 11% और पुरुषों में 9.8% है.

हालांकि इस रिपोर्ट द्वारा जारी किया गया आंकड़ा 15 से 29 साल के बीच के लोगों पर है. अगर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर लक्षद्वीप में है. लक्षद्वीप में 36.2% बेरोजगारी दर है. अगर केवल राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. देश के इस सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य में बेरोजगारी दर 29.9% है.

केरल में महिला बेरोजगारी दर 47.1% और पुरुष बेरोजगारी दर 19.3% है. अगर उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो यहां दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के मुकाबले बेरोजगारी दर कम है. 15 से 29 साल के बीच के लोगों में बेरोजगारी दर राजस्थान में 12.4%, दिल्ली में 4.6%, पंजाब में 18.8, हरियाणा में 10.7%, उत्तर प्रदेश में 9.1% और मध्य प्रदेश में 2.6% है.

इन बड़े राज्यों में क्या है हाल

इसके अलावा गुजरात में 3.1%, छत्तीसगढ़ में 6.3%, झारखंड में 3.6 और बिहार में 9.9% है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल 9.0% , असम में 7.7%, अरुणाचल प्रदेश में 20.9%, हिमाचल प्रदेश में 16.3% और उत्तराखंड 9.8% बेरोजगारी दर है. हालांकि यह बेरोजगारी दर का यह आंकड़ा केवल 15 साल से 29 साल यानी युवाओं के बीच का है.

Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड पर मायावती बोलीं- ‘सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें’, जानें अब तक क्या एक्शन हुआ

दक्षिण भारत के आंकड़ों पर गौर करें तो केरल के अलावा तमिलनाडु में 15.3%, कर्नाटक में 10.2%, आंध्र प्रदेश में 17.5%, तेलंगाना में 16.6% और महाराष्ट्र में 10.8% है. इसके अलावा ओडिसा में 11.1% बेरोजागारी दर है. गोवा में यह बेरोजगारी दर 19.1% है. बता दें कि बेरोजगारी दर के ये आंकड़े जुलाई 2023 से जून 2024 के सर्वे के आधार पर तैयार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी