Zakir Hussan Passes Away: फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन सोमवार की सुबह निधन हो गया है. हालांकि इससे पहले रविवार की देर रात उनके निधन की अफवाह फैली थी. लेकिन इसके बाद परिजनों ने उनके तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद परिजनों द्वारा सोमवार की सुबह 73 साल के तबला वादक के निधन की पुष्टि परिजनों ने की. 16 दिसंबर को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया है.
परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रॉस्पेक्ट पीआर के जॉन ब्लेचर ने पुष्टि की ने एक बयान में कहा कि उस्ताद रक्तचाप संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. इससे पहले, यह पता चला था कि जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के चलते सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च, 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था.
रविवार की देर रात उनके निधन की गलत खबर सामने आने के बाद कई मीडिया चैनल्स पर चली. इसके बाद कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक भी व्यक्त कर दिया था. हालांकि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी पहले उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. लेकिन बाद में मंत्रालय द्वारा ये पोस्ट हटा लिया गया था.
यहां से हुई उनकी पढ़ाई
प्रख्यात तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे के रूप में, वे बचपन से ही संगीत की ओर आकर्षित थे. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल से पूरी की और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और संगीत व शिक्षा में अपनी नींव को और मजबूत किया.
हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन ने ‘साज़’, ‘हीट एंड डस्ट’ सहित कुछ फ़िल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फ़िल्म ‘मंकी मैन’ 2024 में रिलीज़ हुई.